Join Us On WhatsApp

रक्षाबंधन में ननिहाल आए तीन मासूम भाई-बहनों की मौत, दूध पीने के बाद बिगड़ी थी तबीयत...

पालीगंज अनुमंडल के खिरीमोर थाना क्षेत्र अंतर्गत खीरीपर गांव में रक्षाबंधन के दिन बड़ा हादसा हो गया। यहां अपने ननिहाल आए तीन सगे भाई-बहनों की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, रात में खाना खाने के बाद बच्चों को दूध पिलाया गया।

Rakshabandhan mein nanihaal aaye teen masoom bhai-bahnon ki
भाई-बहनों की मौत- फोटो : Darsh News

Patna : पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के खिरीमोर थाना क्षेत्र अंतर्गत खीरीपर गांव में रक्षाबंधन के दिन बड़ा हादसा हो गया। यहां अपने ननिहाल आए तीन सगे भाई-बहनों की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, रात में खाना खाने के बाद बच्चों को दूध पिलाया गया, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चों की पहचान विकास कुमार (5 वर्ष), मोहित कुमार (3 वर्ष) और निधि कुमारी के रूप में हुई है। तीनों बच्चे खीरीपर गांव निवासी कमलेश ठाकुर के नाती-नातिन थे। सोमवार रात दूध पीने के बाद तीनों की तबीयत अचानक बिगड़ी। परिजनों ने आनन-फानन में पालीगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान विकास और मोहित की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से बीमार निधि को पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां मंगलवार शाम उसकी भी मौत हो गई।


बताया जा रहा है कि बच्चों को जो दूध पिलाया गया, वह पालीगंज अनुमंडल के खीरीपर गांव निवासी रामबाबू महतो के घर से लाया गया था। दूध पीने के उपरांत तीनों की हालत खराब हो गई। फूड सेफ्टी विभाग की टीम को जांच के लिए बुलाने की प्रक्रिया चल रही है।


मृतक बच्चों के पिता मोहन ठाकुर, अरवल जिला के मसदपुर गांव के रहने वाले हैं और सूरत में नौकरी करते हैं। घटना के समय उनकी पत्नी मीरा कुमारी तीनों बच्चों के साथ अपने मायके आई हुई थीं। मायके में साले की शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।


दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Saharsa-News-Gaadi-side-dene-ko-lekar-do-pakshon-mein-hinsak-jhagda-6-log-ghayal-242285

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp