Daesh NewsDarshAd

रांची के प्रभात तारा मैदान में इंडिया गठबंधन की उलगुलान रैली के दौरान आपस में भिड़े गठबंधन के समर्थक....

News Image

उलगुलान रैली में एक ऐसी घटना हुई जो गठबंधन की एकता पर सवाल खड़े करती है. दरअसल, महारैली के दौरान कांग्रेस और आरजेडी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. जानकारी के अनुसार, चतरा से गठबंधन के उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के गुट से मारपीट की सूचना है. इसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. सिटी एसपी ने मामला शांत कराया है और घायलों को अस्पताल भेजा है.

बताया जा रहा है कि जब गठबंधन के नेता जनता को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गया. दोनों दलों के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर कुर्सी, डंडा आदि लेकर टूट पड़े. वहां मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक कुछ लोगों को चोट लग चुकी थी।

 इससे रैली में अफरातफरी मच गई. रैली में शामिल लोग भागने लगे. इस दौरान कई लोग जमीन पर गिर पड़े. इस मारपीट की घटना में चतरा से गठबंधन प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के भाई गोपाल त्रिपाठी के सिर में चोटें लगी हैं और सिर फट गया है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image