पाटलिपुत्र भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव का संबोधन
मैं साधारण गरीब घर का बेटा हूं मैं
राजनीति में मैं आज तक लाठी और गोली के बल पर नहीं पहुंचा हूं
छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत की है
मैं कभी सुरक्ष में नहीं रहा हूं रामकृपाल यादव के सुरक्षा जनता करती है
कल मेरे ऊपर गोली चलाई गई जानलेवा हमला किया गया मेरे कार्यकर्ता को मारा गया
कई कार्यकर्ता मेरे साथ थी घटना में कार्यकर्ता की जिंदगी चली जाती है घटना के बाद
मसौढ़ी की वर्तमान विधायक रेखा देवी तिनेरी गांव में गैरकानूनी रूप से मतदान केंद्र में घुसकर मतदान को बाधित कर रही थी
6:30 बजे मतदान जब समाप्त हो गया तब मैं जानकारी लेने के लिए वहां पहुंचा था
पटना डोभी फोरलेन पर पटना आने के लिए निकल रहा था
तभी तीन गोलियां चलाई गई मुझ पर
40 के राजनीतिक इतिहास में आज तक मेरे ऊपर एक पत्थर भी नहीं चला है
गोली चलाने वाले व्यक्ति द्वारा मेरे कार्यकर्ताओं को मार दिया जाता अगर मेरे अन्य कार्यकर्ताओं नहीं बचाते
मेरे बेटे के ऊपर भी हमला पहले हो चुका है
मारपीट गाली गलौज गोली बंदूक हमारे संस्कार में नहीं है
पुलिस अभी तक मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन करने के बाद ही पूरी बातों को सामने रखेगी
सारण की घटना भी इसी तरह की हुई थी बूथ लूटने की कोशिश रोहिणी ने किया था
इस घटना पर पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी यह में सभी को आस्वस्थ करता हूं