Daesh NewsDarshAd

रामकृपाल यादव का बयान

News Image

पाटलिपुत्र भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव का संबोधन

मैं साधारण गरीब घर का बेटा हूं मैं

राजनीति में मैं आज तक लाठी और गोली के बल पर नहीं पहुंचा हूं

छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत की है

मैं कभी सुरक्ष में नहीं रहा हूं रामकृपाल यादव के सुरक्षा जनता करती है

कल मेरे ऊपर गोली चलाई गई जानलेवा हमला किया गया मेरे कार्यकर्ता को मारा गया

कई कार्यकर्ता मेरे साथ थी घटना में कार्यकर्ता की जिंदगी चली जाती है घटना के बाद

मसौढ़ी की वर्तमान विधायक रेखा देवी  तिनेरी गांव में गैरकानूनी रूप से मतदान केंद्र में घुसकर मतदान को बाधित कर रही थी

6:30 बजे मतदान जब समाप्त हो गया तब मैं जानकारी लेने के लिए वहां पहुंचा था

पटना डोभी फोरलेन पर पटना आने के लिए निकल रहा था

तभी तीन गोलियां चलाई गई मुझ पर

40 के राजनीतिक  इतिहास में आज तक मेरे ऊपर एक पत्थर भी नहीं चला है

गोली चलाने वाले व्यक्ति द्वारा मेरे कार्यकर्ताओं को मार दिया जाता अगर मेरे अन्य कार्यकर्ताओं नहीं बचाते

मेरे बेटे के ऊपर भी हमला पहले हो चुका है

मारपीट गाली गलौज गोली बंदूक हमारे संस्कार में नहीं है

पुलिस अभी तक मामले की छानबीन कर रही है

पुलिस मामले की छानबीन करने के बाद ही पूरी बातों को सामने रखेगी

सारण की घटना भी इसी तरह की हुई थी बूथ लूटने की कोशिश रोहिणी ने किया था

इस घटना पर पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी यह में सभी को  आस्वस्थ करता हूं

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image