Daesh NewsDarshAd

राम मंदिर उद्धघाटन में जाने पर बोली जदयू*

News Image

*सीट शेयरिंग पर बोली जदयू*

विलंब हो रहा है लेकिन ठीक से हो जाए ऐसी कोशिश सब लोगों को करनी चाहिए.

जो विलंब हो रहा है उसे थोड़ी दिक्कत हो रही है इसका हल निकालना चाहिए.

बड़े नेताओं का इंगेजमेंट रहता है लेकिन सीट शेयरिंग के मसले को प्राथमिकता से करना चाहिए.

जिसको जिस दल से बैठकर बात करनी है करे.

विलम्ब हो रहा है लेकिन इसका कारण कौन है ये कहना मुश्किल है.

*राम मंदिर उद्धघाटन में जाने पर बोली जदयू*

भाजपा वाले राम को हाई जैक करने लगे हैं धर्म को हाई जैक करने लगे हैं.

चुनाव समाप्त होने के बाद कोई भाजपा वाले मंदिर नही जाने वाले हैं.

*मोहन यादव के बिहार दौरे पर बोले*

लोकतंत्र है कहीं भी कोई जा सकते हैं प्रचार कर सकते हैं.

*मकर संक्रांति के बाद सियासत में फिर बदल पर बोले*

India गठबंधन में रहकर काम कर रहे हैं आगे कहीं जाने की बात नही है.

1 के खिलाफ 1 हीं उम्मीदवार लड़ेंगे.

*22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में छुट्टी पर बोले*

उतर प्रदेश के मॉडल पर बिहार नही चलता है, बिहार के मॉडल पर देश चलता है.

प्रधानमंत्री मोदी को भी कहना पड़ता है कि नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण के ऊपर जो काम किया है उसका जोड़ा देश में नहीं है और कोई राज्य नही कर सकता.

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो 2 साल के अंदर 94 लाख लोगों को पक्का मकान देगी नीतीश सरकार.

उत्तर प्रदेश में भी रैली होंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश मे घूम घूम कर रैली करेंगे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image