Daesh NewsDarshAd

रामगढ़ पुलिस ने 50 लाख के डोडा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

News Image

Ramgarh - झारखंड  की रामगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.उसने 543 किलोग्राम डोडा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.जप्त डोडा की अनुमानित कीमत 50 लाख से ज्यादा है.

इस मामले पर रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि झारखंड से पंजाब के बीच नशीले पदार्थ की तस्करी की जा रही थी। इतने बड़े पैमाने पर डोडा पहली बार पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से पंजाब जा रहे एक ट्रेलर पर डोडा लादकर ले जाया जा रहा है। चुटूपालू घाटी में जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रेलर पीबी 03 एपी 9945 को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह गाड़ी नहीं रुकी। ड्राइवर ने तेज गति से गाड़ी को भगाने का प्रयास किया और वह घाटी में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने जब ट्रेलर की तलाशी ली तो उसमें 28 बोरियों में 543 किलो डोडा छुपा कर ले जाया जा रहा था.

एसपी ने बताया कि लोहे की आड़ में डोडा की तस्करी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि ट्रेलर मालिक सह चालक बाल करण सिंह पंजाब राज्य के भटिंडा जिला अंतर्गत नैवाडा थाना के जीदा गांव का रहने वाला है। वह राउरकेला उड़ीसा से लोहा लाद कर पंजाब के लिए निकला था। रास्ते में सिमडेगा में रुककर उसने 28 बोरी में बंद 543 किलोग्राम डोडा ट्रेलर पर लाद लिया और उसे लोहे से छुपा दिया।

 रामगढ़ से अनुज कुमार की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image