पटना: बिहार समेत पूरे देश में इन दिनों दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों से की जा रही है। राजधानी पटना में भी दुर्गा पूजा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके साथ ही राजधानी पटना के गांधी मैदान में रामलीला का भी आयोजन किया जाएगा। रामलीला की तैयारी पूरी कर ली गई है। मामले में दशहरा ट्रस्ट ने बताया कि 22 सितंबर नवरात्रि के प्रारंभ से ही राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रामलीला का आयोजन किया जाएगा।
रामलीला के कलाकार वृंदावन से आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि रामलीला में बिहार के कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा। रामलीला की तैयारी पूरी कर ली गई है और अब यह अंतिम रूप में है। रामलीला का मंचन देखने के लिए गांधी मैदान में सब आ सकते है और आनंद उठा सकये है। इसके साथ ही विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन भी किया जाएगा। बता दें कि विजयदशमी के अवसर पर रावण दहन देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा होती है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट