Daesh NewsDarshAd

पटना पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी कार्यक्रम में होंगे शामिल

News Image

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार दौरे पर हैं. गुरुवार को दोपहर बाद वो पटना पहुंचे हैं. एयरपोर्ट से निकलने के बाद वो सीधे राजभवन पहुंचे. आज रात राजभवन में ही वो ठहरेंगे. फिर शुक्रवार को नालंदा जाएंगे. दरअसल, नालंदा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की तरफ से दो दिनों का कार्यक्रम फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी आयोजित किया गया है. रामनाथ कोविंद इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. पूर्व राष्ट्रपति के अगुवाई में ही देश में वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी के बनने के बाद पूर्व राष्ट्रपति का यह पहला बिहार दौरा है.

राज्यपाल और असम के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल 15 और 16 सितंबर हो नालंदा में हो रहे इस कार्यक्रम में सिर्फ पूर्व राष्ट्रपति ही नहीं, बल्कि कई बड़े लोग शामिल हो रहे हैं. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इनके साथ असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा, केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी और गिरिराज सिंह भी शामिल होंगे. इनके अलावा पड़ोसी देश नेपाल, श्रीलंका, चिली, मिस्श्र और अर्जेंटिना सहित कई देशों के राजदूत भी कार्यक्रम में आ रहे हैं.

वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे प्रधानमंत्री बड़ी बात ये है कि दो दिनों के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे.  साथ में उनका संबोधन भी होगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर भी वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए ही जुड़ेंगे और अपना संबोधन देंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी काफी बड़े स्तर पर की गई है. इस दरम्यान एक किताब का विमोचन भी होगा. साथ ही देश-विदेश से आए कलाकारों की तरफ से खास प्रस्तुति भी दी जाएगी. पैनल डिस्कशन में असम के मुख्यमंत्री भाग लेंगे

Darsh-ad

Scan and join

Description of image