राजधानी रांची में सदगुरु श्री रितेश्वर जी बाबा ने आराध्या मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम पर किए गए अमर्यादित टिपाणियो के संबंध में एक प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि राम के विरुद्ध जिन लोगों ने टिपाणियां की है ये वही लोग है जो अपने जीवन में पाखंड का ढोंग करते है, और लोगों को बरगलाने का कार्य करतें है .......राम शाश्वत है ...और वो लौट आएं है .....
सद्गुरु श्री रितेश्वर महाराज ने कहा कि 500 वर्षों के बाद भगवान श्री राम का मंदिर बन कर तैयार हुआ है।भारत ही नहीं विश्व में उत्साह और उमंग है।
भारत के सभी लोग सनातनी है,सभी के पूर्वज सनातन धर्म से आते है.सभी लोग खुशी से इस उत्सव को मना रहे है।
साथ ही उन्होंने कहा की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़कों पर गालियां सुन सुन कर देश का सर्वोत्तम कार्य राम मंदिर का निर्माण कराया है.....जो प्रशंसनीय है..... वहीं इस मौके पर उन्होंने एक ऐप को भी लॉन्च किया जिसके जरिए लोग अपनी समस्याओं का समाधान या यूं कह लें की अपने प्रश्नों के उत्तर जान सकेंगे ...कुछ लोग भगवान श्रीराम पर अमर्यादित टिपण्णी कर रहे है.लेकिन लोग वैसे लोगों को समझ रही है.भारत की जनता राष्ट्र भक्ति ,धर्म भक्ति से भरी हुई है।
कुछ लोग ऐसे है जो वोट के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे है.यह वही लोग है जो भारत के लोगों को एक साथ नहीं रहने देना चाहते है। उन्होंने कहा कि जैसे मक्का मदीना का नाम लेते ही इस्लाम धर्म याद आता है,वैसे ही विदेश के बच्चे अब अयोध्या का नाम सुनने के बाद उन्हें सनातन धर्म भोलेनाथ भगवान राम की याद आती है।
पूरे देश मे जश्न की तैयारी है लेकिन देश में कुछ ऐसे लोग है जो भगवान राम पर अमर्यादित टिप्पणी करने में लगे है.राम मंदिर के आयोजन में कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है.लेकिन एक ऐसा तबका है जो टुकड़ो टुकड़ो में लोगों को बाटने का काम कर रहे है। बाबर के लोगों ने राम लला के मंदिर को तोड़ने का काम किया था.लेकिन अब उसी जगह पर भगवान राम की विशाल मंदिर बन कर तैयार हो गया।
भारत आज़ाद हो गया लेकिन मानशिक रूप से आज भी लोग गुलाम है.टाई कोर्ट पहन कर खुद को जेंटलमैन बनने की कोशिश करते है.जो अंग्रेजी नहीं बोलते है उन्हें गवार समझते है.कुछ 10 से 12 प्रतिशत लोग ही देश में अंग्रेजी बोलते है.अब भगवान राम का देश में मंदिर बन गया.इससे अपनी संस्कृति और अपनी पहचान को एक नई ऊर्जा मिलेगी।
साथ ही उन्होंने इस वार्ता के अंत में कहा की 22 जनवरी को अयोध्या में दीपोत्सव है जिसे पूरा देश साथ मिलकर मनाएगा और ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले लोग देखते रह जायेंगे ।