Daesh NewsDarshAd

गोपालगंज में अपराधियों का तांडव : पहले सिविल कोर्ट में कैदी पर फायरिंग , फिर उस पर फायरिंग करने वाले पर फायरिंग.

News Image

Gopalganj - अपराधियों का तांडव गोपालगंज में लगातार जारी है. दिन में सिविल कोर्ट में कुख्यात विशाल सिंह पर फायरिंग की गई और जब फायरिंग में शामिल एक आरोपी सुरेश सिंह की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस उसे लेकर दूसरे जगह छापेमारी करने गई तो फिर पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया और दोनों तरफ से फायरिंग हुई जिसमें सुरेश सिंह को  गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना देर रात नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा पुल के पास घटी है। घायल अपराधी सुरेश सिंह को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है, जहां से डॉक्टरों की टीम ने बेहतर ईलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है।

बताया जाता है कि नगर थाने की पुलिस टीम सिविल कोर्ट परिसर से गिरफ्तार अपराधी सुरेश सिंह को लेकर छापेमारी करने के लिए निकली थी। इसी बीच रात में तकरीबन 2:20 बजे के आसपास दो बाईक पर सवार चार अपराधियों ने पुलिस की वाहन पर हमला कर दिया। हमले में पुलिस बाल-बाल बच गयी, लेकिन अपराधी को पैर में गोली लग गयी।

घटना की सूचना मिलने पर एसपी अवधेश दीक्षित भी सदर अस्पताल में पहुंचे और घायल अपराधी से पूछताछ की. एसपी ने कहा कि घायल सुरेश सिंह जेल में बंद अपराधी मनु तिवारी और शंभू सिंह के लिए काम करता था. उन्हें दोनों के इशारे पर जेल से पेशी के लिए कोर्ट में आया कुख्यात विशाल सिंह पर फायरिंग किया था। अब इस बात की जांच की जा रही थी कि पुलिस की टीम पर फायरिंग करने वाला सुरेश सिंह को करने के लिए आया था या फिर पुलिस  हिरासत से छुड़ाकर भागने आया था.

एसपी ने कहा कि अपराधियों की मंशा सुरेश सिंह को मारने की थी या फिर छुड़ाने की थी, दोनों हो सकती है... वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है...वहीं, इस घटना के बाद गोपालगंज में एक बार फिर से गैंगवार बढ़ने की आशंका बढ़ गई है.

रिपोर्टर=शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव

Darsh-ad

Scan and join

Description of image