गया जिले के नीमचक बथानी में आगामी 23 जुलाई को स्वर्गीय राम विलास पासवान की आदमकद प्रतिमा का अनावरण लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सुप्रीमो और जमुई से सांसद चिराग पासवान के हाथों होना है लेकिन प्रतिमा के अनावरण से पूर्व विवाद खड़ा हो गया है।
मामला जमीनी विवाद का है, दरअसल जिस जगह उनकी प्रतिमा है उस जमीन की हिस्सेदार व पीड़ित कृष्ण देव शर्मा पिता रामशीष शर्मा ने अनावरण को लेकर सांसद चिराग पासवान से पत्र के माध्यम से रोक किए जाने की मांग की है।
पीड़ित ने बताया कि जिस स्थान पर स्व0 रामविलास पासवान जी की आदमकद प्रतिमा लगाई गई है वह विवादित स्थल है। हिस्से की बंटवारे को लेकर मामला हाई कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में उस स्थान पर आदमकद प्रतिमा खड़ा कर देना कहीं से भी उचित नहीं है। उन्होंने प्रशासन व सांसद चिराग पासवान से अनावरण पर रोक किए जाने की मांग की है।
गया से मनीष की रिपोर्ट