Join Us On WhatsApp

रणबीर कपूर Ramayana में निभाएंगे डबल रोल !

Ranbir Kapoor will play double role in Ramayana!

नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ का इंतज़ार पर फैंस की नजरें जमी हुई हैं. लगातार फिल्म को लेकर कुछ ना कुछ नया अपडेट आ रहा है. ऐसे में एक और खबर इस फिल्म से जुड़ी सामने आई है.एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कपूर, रामायण में राम और परशुराम के किरदार निभाने वाले हैं ,वही अब यह कहा जा रहा है की इस फिल्म में रामायण में जब श्रीराम ने भगवान शिव का धनुष का तोड़ा था, तो गुस्से में परशुराम प्रकट हो गए थे, जिसके बाद दोनों के बीच चुनौतियों को दिखाया जाएगा.

बताते चले की फिल्म के मेकर्स की तरफ से कोई पोस्टर या किसी एक्टर का लुक शेयर नहीं किया गया है पर एक मीडिया  इटरव्यूज और सेट से कई आयी तसवीरों ने बता दिया कि मूवी बहुत ग्रैंड तरीक से बड़े पर्दे पर पेश की जाएगी.वही इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात की जाए तो इसमें आपको रणबीर कपूर आपको भगवान श्रीराम, साईं पल्लवी- सीता की भूमिका में देखने को मिलेंगे . साथ ही इस फिल्म में एक बड़े दिग्गज अभिनेता यानी सिनेमा जगत के बिग-बी  के एंट्री की खबर आ रही है. 




Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp