एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सीमा देवी, पिंकी देवी और पूनम देवी को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को 24 जुलाई को जानकारी मिली थी कि रांची रेलवे स्टेशन के सिढ़ी पुल के नीचे से छः माह के नवजात बच्चे की चोरी की गई है. जानकारी मिलने के बाद एक टीम गठन किया गया. टीम ने बच्चे की सकुशल बरामदगी कर ली. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनिकी सहयोग से चौबीस घंटे के अंदर शिशु को धुर्वा थाना क्षेत्र के सुदूर इलाके से सकुशल बरामद किया गया और तीन महिला को गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी ने बताया की पूछताछ में गिरफ्तार महिला पिंकी कुमारी द्वारा यह बताया गया कि बच्चे को उनके द्वारा डेढ़ लाख में पुनम देवी और सीमा देवी को 25 जुलाई की शाम में बेचने की योजना बनाई गई थी, जिसके पूर्व ही छापामारी कर इस योजना को विफल कर दिया गया. पूछताछ में यह भी बात आई है, कि सीमा देवी द्वारा किसी अन्य व्यक्ति से बच्चा बेचने की बात तय की गई थी, जिसके पूर्व घटना का पर्दाफाश हो गया।