झारखंड सरकार में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार को ई डी ने दूसरा समन भेज दिया है,, 12 जनवरी को झारखंड के रांची स्थित जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले 3 जनवरी को प्रीति कुमार को बुलाया गया था लेकिन उन्होंने राज्य से बाहर होने का हवाला ई डी को पत्र के माध्यम से भेजा था और दूसरी तारीख की मांग की थी इसके बाद ई डी ने प्रीति कुमार को दूसरा समन भेज दिया है।
रांची के बूटी मोर स्थित बर्लिन अस्पताल का सर्वे 5 दिसंबर को एड ने कराई थी इस दौरान एजेंसियों ने पाया था की बूटी मोर स्थित बर्लिन अस्पताल में 7 कट्ठा अवैध कब्जा है ईडी ने जांच में पाया की बर्लिन अस्पताल का पार्किंग सरकारी जमीन पर बना है ईडी अब इस पूरे मामले को सरकारी जमीन पर कब्जा का मामला मान रही है बर्लिन अस्पताल की जमीन राज्य के वरिष्ठ आईएएस अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार के नाम पर है यह जमीन आईएएस अधिकारी के पिता तन ठाकुर और पत्नी प्रीति कुमार के नाम पर खरीदी गई थी जिसको लेकर प्रीति कुमार से ई डी पूछताछ हा करेगी ।