Join Us On WhatsApp
BISTRO57

20-20 मैच के दिग्गजों के बीच में वनडे खेलने को तैयार उत्तम यादव, रांची विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरे चुनावी मैदान में....

Ranchi Independent Candidate Uttam Yadav


राजधानी रांची में 2024 का चुनाव बदलाव का चुनाव है पिछले 29 वर्षों से राजधानी रांची का एक व्यक्ति विधायक बन बैठा है तत्पश्चात नगर विकास मंत्री भी बने एवं पिछले दो चुनाव से रनर के रूप में महुआ मांझी भी रही परंतु विनर एवं रनर 20-20 का मैच खेलते हुए राजधानी के किसी मामलों को लेकर सड़कों पर आंदोलन नहीं किया आज पूरा राजधानी के लोग परेशान हैं रांची की समस्या को समाधान हेतु आज रांची विधानसभा से प्रत्याशी के रूप में श्री उत्तम यादव ने निर्दलीय नामांकन किया l

उत्तम यादव अगर विधायक बनते हैं यह समस्या को समाधान करना प्राथमिकता होगी, *राजधानी रांची को मूलभूत सुविधा दिलाने जैसे 1, *राजधानी के तीनों डेम से गाद निकालकर रांची के प्रत्येक घर में नल का जल पहुंचाना, 2, जल जमाव मुक्त करना, 3, चरस, अफीम, ब्राउन शुगर, इंजेक्शन मुक्त राजधानी बनाना, 4, राजधानी रांची में इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई, कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज का स्थापना करना, 5, युवाओं को रोजगार से जुड़ना, 6, माननीय के फंड से होने वाले विकास कार्यों में कमीशन कोरी बंद करना एवं री एडमिशन के नाम पर शुल्क लेना बंद* करना सहित और भी कई मांग को लेकर नामांकन किया गया l

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp