Join Us On WhatsApp

राँची के सांसद संजय सेठ ने केंद्र सरकार और रांची में हुए दस साल के कामों की उपलब्धि गिनाते नज़र आए....

Ranchi MP Sanjay Seth

भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर मोदी की गारंटी और रांची लोकसभा क्षेत्र  में किए गए विकास की गाथा एवं वर्तमान परिदृश्य में मोदी की जरूरत इसी विषय पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए रांची लोकसभा  क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी संजय सेठ ने कहा कि आज हम सब 45 साल में प्रवेश हुए और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की तस्वीर और तकदीर बदल दी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी , पार्टी होने के साथ एक परिवार है।

 दुनिया मोदी की ओर देख रही है मोदी मतलब विकास। पूरी दुनिया मान चुकी है कि मोदी तीसरी बार आ रहे हैं हम सब कार्यकर्ता अबकी बार 400 पर की संकल्प के लिए जी जान से धरातल पर लगे हुए हैं। 

हम सेवक के भाव से लगातार 5 साल काम किए हैं और इन 5 सालों में हमने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली। पहाड़ी मंदिर के लिए हमने आवाज उठाई आने वाले दिनों में रांची से बोकारो आप सिर्फ 40 मिनट में पहुंचेंगे रात को रोड का एलिवेटेड रोड का काम तेजी से चल रहा है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp