Daesh NewsDarshAd

रांची रेल मंडल के रांची - मुरी सेक्शन के अंतर्गत किता - गौतमधारा रेल खंड में विकास कार्य हेतु ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जाना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से ब्लॉक नहीं लिया जा सका अतः वे ट्रेनें जो प्रभावित हुई थी अब सामान्य रूप से परिचालित होंगी।

News Image

1) ट्रेन संख्या 13503 वर्द्धमान - हटिया मेमू एक्सप्रेस का यात्रा प्रारंभ दिनांक 20-06-2024 को सामान्य रूप से परिचालित होगी।

 2) ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर - हटिया एक्सप्रेस का यात्रा प्रारंभ दिनांक 20-06-2024 को सामान्य रूप से परिचालित होगी।

 3) ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर - हटिया एक्सप्रेस का यात्रा प्रारंभ दिनांक 20-06-2024 को सामान्य रूप से परिचालित होगी।

 4) ट्रेन संख्या 02831 धनबाद - भुवनेश्वर स्पेशल एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 20-06-2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय पर धनबाद से प्रस्थान करेगी।

 5) ट्रेन संख्या 12874 आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 19-06-2024 अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना - मुरी - टाटीसिलवे होकर चलेगी।

.............................

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image