Daesh NewsDarshAd

रामनवमी शोभायात्रा को लेकर रांची शहर में बुधवार दोपहर दो बजे से बिजली बंद रहेगी...

News Image

रामनवमी के शोभायात्रा को लेकर राजधानी रांची के कई इलाकों में शोभायात्रा के प्रारंभ होते ही सभी सब स्टेशन-फीडरों से बिजली बंद कर दी जाएगी. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा ऐसा सुरक्षात्मक कारणों से किया जाएगा. शोभायात्रा के दौरान बिजली संबंधी किसी प्रकार की शिकायत व आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रांची विद्युत एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव के द्वारा सभी डिविजन के बिजली कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है।

 पूरे शहर में जिला प्रशासन के साथ आपसी तालमेल व निर्देश के आधार पर बिजली बंद रखे जाने की योजना है. जिन निर्धारित इलाकों से शोभायात्रा गुजरेगी या वापस होगी, उन इलाकों में रात 11 या 12 बजे तक बिजली बंद रहने की संभावना है. इसके अलावा विभाग की तरफ से छह विद्युत प्रमंडल के 18 सब डिविजन अंतर्गत करीब 200 बिजली कर्मियों की तैनाती फिल्ड में की जाएगी. जो शोभायात्रा के प्रस्थान व वापसी सहित झंडों की उंचाईयों की निगरानी करेंगे.

कार्यपालक विद्युत अभियंता

कोकर डिविजन 9431135615

रांची वेस्ट डिविजन 9431135664

न्यू कैपिटल डिविजन 9431135620

डोरंडा डिविजन 9431135608

रांची सेंट्रल डिविजन 9431135613

रांची ईस्ट डिविजन 9431135614

Darsh-ad

Scan and join

Description of image