राँची शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए पुलिस महानिदेशक महोदय झारखंड के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात राँची द्वारा एक विशेष मोटरसाइकिल दस्ता का गठन SQRT(special quick response team)के रूप में किया गया ।जिसका प्रारंभ पुलिस उपमहानिरीक्षक दक्षिणी छोटानागपुर रेंज राँची महोदय द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक राँची की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया गया ।इस SQRT टीम में कुल 10 बाइक के साथ 20 पुलिस कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है।इस SQRT का मुख्य कार्य जाम होने की स्थिति में त्वरित रूप से जाम स्थल पर पहुँच कर यातायात को सुगम बनाना है साथ ही SQRT टीम अपने अपने निर्धारित क्षेत्र में wrong parking करने वाले वाहन चालकों पर भी कार्यवाही करेगी।