Join Us On WhatsApp

रांची के यातायात पुलिस को तेज़ धूप से आंखो को बचाने के लिए दिया गया उपहार...

Ranchi Traffic Police

राजधानी रांची में चिलचिलाती गर्मी में कड़ी धूप के कारण सभी को काफी परेशानी भी हो रही है। इसी को देखते हुए ट्रैफिक कर्मियों को धूप से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए नए गोग्ग्लस उपलब्ध कराए गए हैं, रांची के सीनियर SP चंदन कुमार सिन्हा और ट्रैफिक SP की मौजूदगी में सभी कर्मियों को धूप से बचाने के लिए गॉगल्स उपलब्ध कराए गए।

इस दौरान रांची के सीनियर SP चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि कर्मियों को पहले जो गॉगल्स मिले थे, वे पुराने हो गए थे, इसलिए उनके लिए नए चश्मे मंगवाए गए थे, जिन्हें गुरुवार को सभी ट्रैफिक कर्मियों के बीच वितरित किया गया। ड्यूटी करते समय गॉगल्स पहनने से कर्मियों को धूप से राहत मिलेगी और सड़क पर उड़ने वाली धूल से भी उनकी आंखें सुरक्षित रहेंगी। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को गोग्ग्लस के अलावा पानी की बोतलें भी बांटी गईं, ताकि वे हर समय अपने साथ पानी रख सकें। पानी की बोतलों के साथ ही कर्मियों को धूप से बचने के लिए कुछ जरूरी दवाइयां और ORS के पैकेट भी दिए गए हैं, ताकि जब भी वे ड्यूटी से फ्री हों, तो ORS का घोल पी सकें।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp