पटना: देश के महान योद्धा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर जदयू विधान पार्षद संजय सिंह के अवस पर राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा समेत राज्य के कई मंत्री पहुंचे।
यह भी पढ़ें - NEET छात्रा संदिग्ध मौत में SIT जांच में बड़ा खुलासा, मनीष रंजन का मोबाइल लोकेशन....

कार्यक्रम को लेकर आयोजक संजय सिंह ने कहा कि वे कई वर्षों से महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर अलग अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं। इस वर्ष उन्होंने अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे पूर्वज रहे हैं जिन्होंने अपने स्वाभिमान के लिए सबकुछ न्योछावर कर दिया था। उनकी जीवन से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है। वे किसी से भेदभाव नहीं करते थे, उनकी सेना में भील, आदिवासी, अल्पसंख्यक, वैश्य समेत अन्य सभी जातियों के लोग शामिल थे। मेवाड़ में उनकी प्रतिमा को पूजा जाता है। संजय सिंह ने कहा कि हम अपने पूर्वज वीर पुरुष की वीर गाथा घर घर तक पहुँचाना चाहते हैं और यही वजह है कि उनकी पुण्यतिथि को स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाते हैं।
यह भी पढ़ें - प्रभारी मंत्रियों के बाद प्रभारी सचिव की सूची भी जारी, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन...