राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य डॉ. अंजू बाला की प्रेस कॉन्फ्रेन्स
राजकीय अतिथिशाला मे प्रेस वार्ता
फुलवारी शरीफ की घटना पर चिंता जाहिर की
पोस्को एक्ट के तहत स्पीडी ट्रायल की मांग
दोषियो को मिले जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले
दूसरे आरोपी को जल्द से जल्द पकड़े पुलिस
नितीश कुमार को वहा जाना चाहिए
स्थति का निरीक्षण करना चाहिए।
अनुसूचित जाति के साथ जहा भी गलत होगा वहा आयोग पहुंचेगी
उत्तर प्रदेश मे हमारे पहुंचने से पहले हि fir हो जाति है
जबकि बिहार मे स्थति अलग है।
पुलिस ने इस् घटना मे तत्काल करवाई नही की।
बिहार सरकार को आयोग ने दी चेतावनी दोषियों पर करवाई हो जल्दी नही तो आयोग लेगा सख्त फैसले।
राहत राशि परिवार को दिया गया है
और भी जो सरकारी सुविधा है जल्द दी जाएगि।