Daesh NewsDarshAd

नीतीश कैबिनेट में रत्नेश सदा, राज्यपाल ने दिलाई मंत्री और गोपनीयता की शपथ

News Image

पटना. बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. सहरसा के सोनबरसा से जदयू विधायक रत्नेश सदा को कैबिनेट में शामिल किया गया. शुक्रवार को राजधानी पटना स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने जदयू विधायक को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत अन्य नेता मौजूद थे. 

संतोष सुमन की जगह रत्नेश सदा 


पिछले दिनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM पार्टी के चीफ जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद जदयू विधायक रत्नेश सदा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना बुलाया और मंत्री पद के लिए फाइनल किया और शुक्रवार को उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली. 

कौन हैं रत्नेश सदा ? 


रत्नेश सदा सहरसा के सोनबरसा से लगातार तीन बार से विधायक हैं. रत्नेश सदा भी महादलित सुमुदाय से आते हैं साथ ही वह जदयू के महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं. वो वर्ष 2010 से चुनाव जीतते आ रहे हैं. रत्नेश बिहार विधानसभा में जदयू के सचेतक की भूमिका भी निभाते हैं और नीतीश के विश्वसनीय नेताओं में से एक हैं. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image