Daesh NewsDarshAd

रात्रि प्रहरियों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

News Image

राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरी के द्वारा पटना में एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसमें हजारों की संख्या में रात्रि प्रहरी शामिल हुए। प्रहरी संघ के अध्यक्ष ने कहा की सरकार पिछले 15 वर्षों से हम लोगों के साथ नाइंसाफी कर रही है रात्रि प्रहरी को मानदेय के नाम पर महज5000 रुपया दिया जाता है, जिससे परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है। हालांकि इस मामले को लेकर कई बार संघ के नेताओं के द्वारा विभाग के मंत्री व पदाधिकारी से भी वार्ता की गई है लेकिन 15 साल बीत जाने के बावजूद आज तक कोई भी निदान नहीं निकल सका है । जिससे नाराज होकर सभी रात्रि प्रहरी पटना में एकजुट होकर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं रात्रि परियों का कहना है कि हम लोग जान जोखिम में डालकर विद्यालय के सामानों की रक्षा करते हैं कई रात्रि प्रहरी को अपना जान भी गवानी पड़ी है लेकिन सरकार हम लोगों के बारे में सुध तक नहीं लेती है और ना ही किसी भी तरह की सुविधा प्रदान करती है संघ के अध्यक्ष ने सरकार से सरकारी विद्यालयों में रात्रि प्रहरियों का वेतनमान 18000 रुपया करने एवं समायोजन की मांग की है इसके साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है यदि जल्द सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो आत्मदाह करने पर मजबूर हो जाएंगे और इसकी जवाब दे ही सरकार की होगी।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image