Daesh NewsDarshAd

धू -धू कर जला अहंकार का प्रतीक रावण..

News Image

Patna -विजयादशमी के मौके पर देशभर में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया, दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में शामिल हुए, वहीं पटना के गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने भगवान राम को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी। जिसके बाद श्रीराम ने तीर चलाकर बुराई के प्रतीक रावण का दहन कर दिया।

इस दौरान पटना का गांधी मैदान जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।सबसे पहले गांधी मैदान में बनाई गई रावण की लंका जली। राम और रावण की बीच युद्ध का नजारा भी दखने को मिला। सबसे पहले मेघनाथ उसके बाद कुंभकरण और फिर रावण का दहन किया गया.

 अंत में श्रीराम ने बाण चलाकर बुराई पर अच्छाई के जीत के प्रतीक अहंकारी रावण का वध कर दिया और रावण धू-धू कर जल गया। 

 इस रावण दहन कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता अंजाम किए गए थे काफी संख्या में मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया था.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image