Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रवीना टंडन ने नशे में मारी थी टक्कर ? CCTV और पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

raveena tondon car

एक्ट्रेस रवीना टंडन का कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक्ट्रेस और उनके ड्राइवर को भीड़ ने घेरा हुआ था. उसमें रवीना यह भी कहती दिखी थीं कि प्लीज मत मारो. वह अपने ड्राइवर को भी भीड़ से बचाती दिखी थीं. 

इस मामले पर कई बातें बनाई गईं लेकिन अब एक्ट्रेस और ड्राइवर को इस मामले में क्लीन चिट मिल गयी है. 

रवीना और ड्राइवर ने नहीं किया था ड्रिंक 


CCTV फुटेज के मुताबिक 1 जून को रवीना की गाड़ी से किसी को चोट नहीं लगी है. पुलिस ने कन्फर्म कर दिया है कि रवीना के ड्राइवर तेज गाड़ी नहीं चला रहे थे. दरअसल, वह बंगले के बाहर पार्क करने के लिए कार को रिवर्स कर ही रहे थे कि तभी तीन महिलाएं और एक पुरुष, जिनका मानना था कि उन्हें टक्कर लग सकती थी, उनसे लड़ने आए. सिर्फ इतना ही नहीं रवीना के नशे में होने और उनके साथ मारपीट करने के शिकायतकर्ता के झूठे आरोपों के उलट, पुलिस ने पुष्टि की है कि न तो एक्ट्रेस और न ही उनके ड्राइवर नशे में थे. 

CCTV के अलावा पुलिस और आई विटनेस जो उस वक्त लोकेशन पर मौजूद थे उन्होंने भी साफ किया है कि रवीना ने ड्रिंक नहीं की थी. वहीं जब रवीना घर से बाहर आईं देखने कि क्या हो रहा है तब उन्होंने उसे बचाने के लिए अंदर भेजा. जो ऐसी अफवाह थी कि ड्राइवर जगह से भाग गया था वो गलत थी.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp