Join Us On WhatsApp

बिहार के रवि सिन्हा बनेंगे RAW चीफ, जासूसों की दुनिया में हैं बड़ा नाम

ravi sinha becomes raw chief

सोमवार को भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनेलाइसीस विंग(RAW) का नया प्रमुख रवि सिन्हा को नियुक्त किया गया है. भारतीय पुलिस सेवा(IPS) के वरिष्ठ अधिकारी रवि सिन्हा छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के अधिकारी हैं और वर्तमान में मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत हैं. एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने रवि सिन्हा की दो साल के कार्यकाल के लिए रिसर्च एंड एनालिसिस विंग(रॉ) के सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है. रवि सिन्हा सामंत कुमार गोयल की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून, 2023 को पूरा हो रहा है. 

बिहार के रहने वाले हैं रवि सिन्हा

 

रवि सिन्हा मूलतः बिहार के भोजपुर जिले से आते हैं. उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ाई की है. 1988 में उन्होंने UPSC की परीक्षा पास की और उन्हें भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के तौर पर मध्य प्रदेश कैडर मिला. जब वर्ष 2000 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने मध्यप्रदेश को काटकर छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया तो रवि सिन्हा तकनीकी तौर पर छत्तीसगढ़ कैडर में चले गए लेकिन छत्तीसगढ़ की स्थापना के महज कुछ महीनों के अंदर ही वो रॉ के अधिकारी के तौर पर दिल्ली में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आ गए. 

अपनी पेशेवर क्षमता के लिए रवि सिन्हा सभी खुफिया समुदाय में व्यापक रूप से सम्मानित व्यक्ति हैं. रवि सिन्हा को जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवादी क्षेत्रों के अलावा पड़ोस के घटनाक्रमों पर अच्छी पकड़ के लिए जाने जाते हैं, जहां उन्होंने समय के साथ अलग-अलग बिंदुओं पर काम किया है. 

क्या है रॉ ? 


रॉ की स्थापना 21 सितंबर, 1968 में की गई थी. इसका मुख्य काम विदेशी खुफिया जानकारी, आतंवाद का मुकाबला, प्रसार-विरोधी, भारतीय नीति निर्माताओं को सलाह देना और भारत के विदेशी सामरिक हितों को आगे बढ़ाना है. रॉ की स्थापना से पहले विदेशी खुफिया संग्रह मुख्य रूप से इंटेलिजेंस ब्यूरो(IB) की जिम्मेदारी थी, जिसे ब्रिटिश राज के दौरान भारत सरकार द्वारा बनाया गया था.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp