Daesh NewsDarshAd

PM मोदी से दो-दो हाथ करने को तैयार, राहुल गांधी बने नेता प्रतिपक्ष..

News Image

Desk- अब देश की राजनीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच फोकस होगी, क्योंकि राहुल गांधी 18वीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे.

 बताते चलें कि  बीते दिनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाने की मांग उठी थी. बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया था  कि राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया जाना चाहिए. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए अपने नाम का प्रस्ताव पारित होने पर राहुल गांधी ने इस बारे में सोचने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों से कुछ वक्त मांगा था. बाद में राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष के लिए अपने नाम की सहमति दे दी. बीती मंगलवार की देर शाम  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक आयोजित की गई जिसमें राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष के रूप में सभी दलों ने सहमति जताई. इस फैसले के बारे में प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को पत्र लिख कर सूचना दे दी गई है.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image