Daesh NewsDarshAd

सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच हुई सुलह, हड़ताल होगा ख़त्म

News Image

हिट एंड रन केस के नए कानून को लेकर लोगों काफ़ी आक्रोश था. लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे. उनका कहना था कि ये क़ानून ग़लत है पर  सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच अब सुलह हो गई है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों और सरकार के बीच हुई बातचीत में यह तय किया गया. ट्रांसपोर्ट संगठन ने देशभर के ड्राइवरों से हड़ताल वापस लेने को कहा है. सरकार की तरफ से संगठन को आश्वसान मिला है कि फिलहाल कानून को लागू नहीं किया जाएगा और जब भी इसे लागू किया जाएगा तो संगठन से चर्चा ज़रूर होगी. इसके बाद ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने ड्राइवरों से हड़ताल खत्म करने की भी अपील की.

बता दें कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हिट-एंड-रन केस के मामलों के लिए नए कानून का विरोध हो रहा है. देशभर में बड़े वाहनों के ड्राइवर हड़ताल पर हैं और चक्काजाम कर कानूनों का लागू नहीं करने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर मंगलवार शाम को गृह मंत्रालय में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ ट्रासंपोर्ट संगठन की बैठक हुई. यहां आश्वासन मिलने पर संगठन हड़ताल वापस लेने को सहमत हो गया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image