Daesh NewsDarshAd

पाटलिपुत्रा से चुनाव लड़ेंगे रीतलाल यादव! बोले- लालू-तेजस्वी और मीसा दीदी को करना है अंतिम फैसला

News Image

हमारे अभिभावक लालू यादव और बहन मीसा भारती साथ-साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मर्जी होगी तो फिर हम पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. यह बातें राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कही है.

दरअसल, बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास पर आज पार्टी के तमाम नेताओं की बैठक बुलाई गई थी. इसी बैठक में शामिल होने पार्टी के तमाम विधायक पहुंचे थे. इसी दौरान जब रीतलाल यादव से पत्रकारों ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हमारे गार्जियन लालू यादव और बहन मीसा भारती के साथ ही साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मर्जी होगी तो हम पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

रीतलाल यादव ने आगे कहा कि पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ना और नहीं लड़ना इसका फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को करना है. हम पार्टी के महज एक सिपाही हैं. ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और बहन मीसा भारती समेत बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मर्जी होगी तो हम चुनाव लड़ेंगे यदि उनकी मर्जी वहां से हमें चुनाव नहीं लड़वाने की होगी तो फिर हम चुनाव नहीं लड़ेंगे.

रीतलाल यादव ने साफ तौर पर कहा कि वह पार्टी का किसी भी सूरत में विरोध नहीं करने जा रहे हैं. पार्टी की तरफ से उनको लेकर जो भी फैसला लिया जाएगा उसका वह तहे दिल से स्वागत करेंगे. वह कभी भी लालू यादव के फैसले के विरुद्ध जाकर काम नहीं कर सकते हैं. वह राजद के सच्चे सिपाही हैं और हमेशा सच्चे सिपाही बने रहेंगे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image