DARSH NEWS DESK- मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को लेकर बड़ी खबर है. उनकी पत्नी नीलम देवी के राजद को छोड़कर जदयू के साथ जाने का फायदा अनंत सिंह को मिलने जा रहा है और घर से AK- 47, जिंदा कारतूस और हैंड ग्रेनेड मिलने के मामले में 10 साल की सजा काट रहे अनंत सिंह (Anant Singh) को पैरोल पर बाहर आने की अनुमति मिल गई है वे 15 दिनों के लिए 30 अप्रैल को जेल से बाहर आ जाएंगे. उन्हें यह पैरोल स्वास्थ्य के आधार पर मिली है, पर इसके राजनीतिक मायने भी निकल जा रहे हैं. अनंत सिंह के बाहर आने का लाभ जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर से प्रत्याशी ललन सिंह को मिल सकता है, क्योंकि मोकामा इलाके में अनंत सिंह के समर्थक ललन सिंह के लिए ज्यादा मेहनत कर सकते हैं.
बताते चले की तबीयत खराब होने की वजह से अनंत सिंह को बेउर जेल से आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था, इसके बाद उनके 15 दिन के पैरोल की अनुमति सरकार से मिली है.वे 25 अगस्त 2019 से जेल में बंद हैं.उनको 14 जून 2022 को पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट ने ak -47 मामले में दोषी करार दिया था. 21 जून 2022 को दस साल की सजा सुनाई गई थी. सजा होने के बाद अनंत सिंह की विधानसभा की सदस्यता चली गई थी. फिलहाल इसी सीट से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी उपचुनाव जीतकर आरजेडी से विधायक चुनी गई थी, पर नीतीश कुमार के महागठबंधन से एनडीए की तरफ पाला बदलने के बाद ले गए विश्वास मत के दौरान नीलम देवी ने आरजेडी को छोड़कर जदयू का दामन थाम लिया है हालांकि उन्होंने अभी जदयू की सदस्यता नहीं ली है इससे विधानसभा की सदस्यता जा सकती है.