Bagaha - बगहा में टूटे तटबंध की मरमती का काम युद्ध स्तर पर जारी है.प्रतिनियुक्त कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार के नेतृत्व में ध्वस्त बांध की मरम्मती कार्य पूरे जोरो पर चल रहा है।
बताते चलें कि बगहा के खैरटवा में रतवल रजवटिया तटबन्ध ध्वस्त हो गई थी. इसके बाद जल संसाधन विभाग ने कार्यपालक अभियंता पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था और अब मनीष कुमार को जिम्मेदारी सौंप गई है. मौके पर पहुंचे अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि ध्वस्त तटबन्ध की मरम्मती कार्य तकरीबन तीन दिनों में पूरी कर ली जाएगी जिसके बाद आवागमन बहाल हो जाएगा।अभियंता ने यह भी बताया की इस तटबन्ध को और ज्यादा मजबूत करने के लिए बोल्डर पिचिंग कराने की भी बात चल रही है।
इधर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने खैरटवा में ध्वस्त तटबन्ध का जायज लिया है, और मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.
बता दें कि रविवार की दोपहर करीब साढ़े चार बजे के आस पास खैरटवा गांव के पास रतवल रजवटिया बांध पानी की तेज दबाव के कारण अचानक ध्वस्त हो गया था।जिसके बाद सैकड़ों गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा था।किन्तु 24 घण्टे के भीतर पानी का दबाव कम हो गया जिसके बाद सिंचाई विभाग के अधिकारीयों ने फौरन ध्वस्त बांध की मरम्मती कार्य काफी तेज गति से शुरू कर दिया है।अनुमान लगाया जा रहा है कि तटबन्ध मरम्मती पूरी होने के बाद इस रास्ते आवागमन पुनः बहाल हो जाएगा।वही इस दौरान बाढ़ को देखते हुए पतिलार एपीएचसी प्रभारी डा0 एसएन महतो द्वारा स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को ध्वस्त तटबन्ध के दोनो तरफ लोगों की जांच करने तथा दवा वितरण करने के नियुक्त किया था।जहां लोगों को उनके जरूरत अनुसार दवा वितरण कराई गई है।बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट