Desk- अंचलाधिकारी ने इलाज कराने के लिए छुट्टी नहीं दी तो राजस्व कर्मचारी ने रात के अंधेरे में जाकर अंचलाधिकारी की गाड़ी में आग लगा दी जिसकी वजह से गाड़ी बुरी तरह से जलकर राख हो गई, पर राजस्व कर्मी की यह करतूत पुलिस की जांच में सामने आ गई और अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
यह मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के कतरीसराय अंचल से जुडा हुआ है. गिरफ्तार राजस्व कर्मी का नाम सत्येंद्र प्रसाद है. इस संबंध में नालंदा पुलिस ने बताया कि 13 दिसंबर विजयदशमी की रात्रि में करीब 1:30 बजे कतरीसराय अंचलाधिकारी के आवासीय परिसर में रखी हुई निजी चार पहिया वाहन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई थी जिसके कारण गाड़ी पूर्ण रूप से जल गई थी. आवासीय परिसर का भवन भी आग की चपेट में आ गया था और क्षतिग्रस्त हो गया था इस घटना के बाद जिले के एसपी ने राजगीर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया था इस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जांच की तो वीडियो फुटेज और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति पाई गई. इनकी पहचान सत्येंद्र प्रसाद के रूप में की गई जो कतरीसराय अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं. पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इन्होंने गाड़ी में आग लगाने की बात स्वीकार कर ली और जब इनसे पूछा गया कि आखिर उन्होंने अपने ही अधिकारी की गाड़ी में क्यों आग लगाई तो इन्होंने कहा कि वे काफी दिनों से बीमार है इलाज के लिए उन्होंने अंचलाधिकारी से छुट्टी मांगी थी पर अंचलाधिकारी ने छुट्टी नहीं दिया. जिसकी वजह से वे मानसिक तनाव में थे और इसी वजह से उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है