Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रोहनी आचार्या का बड़ा बयान

Rihni acharya ka bda byan

रोहिणी आचार्य ने छपरा में हुई खूनी हिंसा के आरोपियों की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर आज एक बार फिर से BJP पर निशना साधी है रोहिणी ने कहा कि सारे आरोपी भागे हुए है वही इस दौरान रोहिणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तेज हमला बोली है रोहिणी ने कहा कि प्रधानमंत्री की धमकी से हम लोग डरने वाले नहीं भेजे तेजस्वी ही क्यों जिसको जिसको जिसको वो जेल भेजे वो क्या पाकिस्तान जायेंगे बिरियानी खानें आगे रोहिणी ने प्रधानमंत्री से यह भी पूछा कि जिन लोगों ने देश की संपत्ति लूट कर फ़रार है उनको गिरफ्तार कर के कब तक देश में ला रहे रोहिणी ने कहा कि अगर मुझपर एक खरोंच भी आया तो इसके लिए राजीव प्रताप रूढ़ी प्रधानमंत्री और बिहार सरकार ज़िम्मेवार होगा अंत में रोहिणी ने कहा कि हम लोग इस बार पूरी बहुमत में आ रहे है ।



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp