Join Us On WhatsApp

राजद विधायक ने किया इएनडीए पर हमला

Rishi yadav on nda

राजद के तीन विधायक नीलम देवी,,चेतन आनंद एवं प्रहलाद यादव के एनडीए में शामिल होने के बाद राजद विधायक ऋषि यादव ने एनडीए सरकार पर बड़ा हमला किया है ऋषि यादव ने कहा है कि एनडीए ने यह कार्यकर्तापूर्ण काम कर अपनी सरकार बचाने का काम किया है हालांकि अब यह विपक्ष के लिए और मजबूत मुद्दा हो गया है और अब इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे और एनडीए के द्वारा अपनाई गई इस रणनीति का खुलासा करेंगे। आगे ऋषि यादव ने कहा है की नीलम देवी के बारे में रजत को पूर्व से आशंका थी लेकिन चेतन आनंद व प्रहलाद यादव के बारे में सुनकर काफी आश्चर्यचकित हूं।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp