पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक दलों में गहमागहमी का माहौल है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर अब तक बात नहीं बनी है लेकिन सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों को टिकट बांट रही है। राजधानी पटना का दानापुर सीट हॉट सीट बनता हुआ नजर आ रहा है। एक तरफ भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को टिकट दिया है तो दूसरी राजद ने एक बार फिर से बाहुबली विधायक रीतलाल यादव पर भरोसा जाताया है। गुरुवार की सुबह रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू देवी राबड़ी आवास पहुंच कर टिकट ली और इसके बाद हत्या मामले में भागलपुर जेल में बंद रीतलाल यादव दानापुर पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया है। वह पुलिस अभिरक्षा में भागलपुर से दानापुर पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद रीतलाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस सीट पर मेरे टक्कर में कोई नहीं है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पार्टी से आदेश मिला है बागडोर संभालने के लिए। पार्टी के मुखिया लालू यादव हों या तेजस्वी यादव और मीसा भारती, जब भी हमें खोजेंगे हम दुनिया में कहीं रहेंगे उनके लिए हाजिर हो जायेंगे। वहीं उन्होंने विरोध में रामकृपाल यादव के होने के सवाल पर कहा कि रामकृपाल यादव 27 वर्षों तक राजद में रहे और पदधारी भी रहे, 10 वर्षों तक NDA में भी पद पर रहे लेकिन उनका कार्यकर्ता और दानापुर की जनता कहाँ जायेंगे। सब पदों पर यही चुनाव लड़ेंगे तो अन्य जनता कहां जाएगी। MP भी यही बनेंगे, विधायक भी बनेंगे, एमएलसी भी यही बनेंगे।
यह भी पढ़ें - तेज प्रताप ने महुआ से ठोकी ताल, समर्थकों के साथ पहुंच कर दाखिल किया नामांकन...
इनके लिए लोगों ने अपना सबकुछ लुटा दिया लेकिन ये सबको धोखा देते रहे। उन्होंने कहा कि जब हम एमएलसी बने तब से इस क्षेत्र के लिए लगातार काम कर रहे हैं। अब मेरे लिए दो काम बचा है कि दियारा क्षेत्र में सब्जी से लेकर अनाज तक के लिए एक मंडी और कम से कम 500 बेड का अस्पताल बनवाना। इस क्षेत्र की जनता का अधिकार है कि वह किसे चुनेगी। मुझे इस क्षेत्र की जनता पर विश्वास है और मैं यहां से जीत दर्ज करूंगा और बिहार में तेजस्वी यादव का भी मंसूबा पूरा होगा और तेजस्वी यादव ने जितनी भी योजनाओं की घोषणा की है हम सारी योजनाओं को लागू करेंगे।
यह भी पढ़ें - मुकेश सहनी की प्रेस कांफ्रेंस में आपस भिड़े कार्यकर्ता, जम कर चले लात घूसे...