Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ऋतुराज सिन्हा का बयान

Ritu Raj sinhga ka byan

ऋतुराज सिन्हा का बयान


रवि शंकर प्रसाद के पटना साहिब से एनडीए की उम्मीदवारी पर ऋतुराज सिंह ने कहा 


भारतीय जनता पार्टी की पहचान अनुशासन है भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का प्रधानमंत्री जी का निर्णय जो होता है वह सर्व्यमान्य होता है



पार्टी ने माननीय रवि शंकर प्रसाद जी को यहां से पुनः प्रत्याशी बनाया है तो कहीं ना कहीं उनकी लंबी राजनीति जो सफल रहा है उसको देखते हुए बनाया है 


पिछले 24 साल से रविशंकर जी ने एक सांसद के रूप में केंद्रीय मंत्री के रूप में बिहार और पटना की जनता की लगातार सेवा की है 


10 साल से अधिक केंद्रीय मंत्री के रूप में रहे हैं उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ देश की सेवा की है 


यह सब देखते हुए उनको पार्टी ने  उपयुक्त उम्मीदवार रखा है



हम सब मिलकर प्रधानमंत्री मोदी जी और रविशंकर प्रसाद के जीतने के लिए पूरी मेहनत करेंगे 


रोहिणी आचार्य के चुनावी मैदान में आने और राजीव प्रताप रुडी  को कितना टक्कर देने पर ऋतुराज सिंह ने कहा 


रूडी जी एक बार नहीं अनेको   बार सांसद रह चुके हैं रुडी  जी अपने जमाने में वन ऑफ यंगेस्ट एमएलए  रह चुके हैं 


उनकी इतनी लंबी राजनीति सफर है चुनाव लड़ना चुनाव जीतना रूडी जी को पूरी तरह से आता है 


वही ऋतुराज ने कहा  रोहिणी जी के लिए मेरे मन में हमेशा एक अच्छा भाव रहता है 


एक ऐसी बेटी है जिसने अपने पिता को किडनी दान देकर उनकी जान बचाई थी


 मेरी उनकी व्यक्तिगत रूप  से पूरी शुभकामनाएं

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp