Join Us On WhatsApp

लालू ने जयप्रकाश नारायण यादव को बांका से बनाया उम्मीदवार, सिंबल सौंपा !

RJD

कांग्रेस की नाराजगी को दरकिनार करते हुए RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा किए जा रहे हैं. लालू नाम फाइनल कर रहे हैं और उन्हें पार्टी का सिंबल भी उपलब्ध करा रहे हैं. टिकट पाने वालों की लिस्ट में पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव का भी नाम शामिल हो गया है. शुक्रवार को राबड़ी देवी और मीसा भारती की मौजूदगी में लालू यादव ने जयप्रकाश नारायण यादव को पार्टी का सिंबल दे दिया. उन्हें बांका संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. बांका में दूसरे चरण में चुनाव होना है जिसके तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा. NDA में यह सीट JDU को दी गई है, अभी वहां से JDU के गिरधारी यादव वर्तमान सांसद हैं. अब अगर JDU ने अपना कैंडिडेट नहीं बदला तो बांका में दो यादवों की लड़ाई दिलचस्प देखी जाएगी. 


अब तक RJD के इतने उम्मीदवारों की घोषणा 

शुक्रवार को लालू यादव ने पाटलिपुत्र सीट के लिए अपनी बेटी मीसा भारती की उम्मीदवारी तय कर दी. बक्सर से पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह वहीं सारण से लालू ने किडनी देने वाली अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को उम्मीदवार बनाया. RJD ने उजियारपुर लोकसभा सीट पर आलोक मेहता को तो जहानाबाद से सुरेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है. जानकारी के अनुसार कुछ नाम पाइप लाइन में हैं. RJD बिहार की 40 सीटों में से कम से कम 28 पर अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है. इससे पहले RJD ने पहले चरण की चारों सीट जमुई, नवादा, गया, और औरंगाबाद के कैंडिडेट को पहले ही सिंबल दे चुकी है. लालू ने जमुई से अर्चना भारती, नवादा से श्रवण कुशवाहा, गया से सर्वजीत कुमार और औरंगाबाद सीट से अभय कुशवाहा को मैदान में उतारा है. वहीं मुंगेर लोकसभा सीट से लालू ने बाहुबली अशोक महतो को टिकट दिया है, जो ललन सिंह के खिलाफ ताल ठोकेंगे. हालांकि, अभी तक किसी ने अभी तक किसी ने नामांकन नहीं किया है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp