Patna- आज से बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र शुरू हुआ है. सत्र की शुरुआत से पहले ही बिहार विधानसभा परिसर में विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा और प्रदर्शन किया. सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी के.
विधानसभा परिसर में आरजेडी के साथ ही भाकपा के विधायकों ने अलग-अलग मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. जाति आरक्षण की सीमा 65 फ़ीसदी करने के सरकार के फैसले को केंद्र सरकार द्वारा नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की गई वहीं बिहार में लगातार कई पुल पुलियों के ध्वस्त होने के मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की गई.
वहीं विधानसभा पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह से मुलाकात की उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी थे.