लालू यादव की पार्टी RJD ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इस घोषणा पत्र को परिवर्तन पत्र का नाम दिया गया है. RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉनफ्रेंस कर घोषणा पत्र की अहम जानकारी दी. तेजस्वी ने बताया कि 2024 के लिए पार्टी 24 जनवचन लेकर आई है.
1 करोड़ सरकारी नौकरी, 500 रूपए LPG सिलिंडर
तेजस्वी यादव ने बताया कि अगर इंडिया अलायन्स की सरकार बनी तो एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे. आने वाले स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से बेरोजगारी से आजादी मिलना शुरू हो जाएगा और नौकरी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं आने वाले रक्षाबंधन से गरीब परिवार की बहनों को हर साल एक लाख रूपए की सहायता देने का काम करेंगे. अगर हम लोगों की सरकार बनी तो 500 रूपए में गैस सिलिंडर मिलेगा. साथ ही पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे, और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे. साथ ही बिहार को अलग से भी स्पेशल पैकेज देंगे, जो करीब एक लाख 60 हजार करोड़ का होगा.
तेजस्वी के 24 जनवचन
तेजस्वी यादव ने 24 जनवचन गिनाते हुए कहा कि बिहार में बिजली जितनी महंगी है, उतनी कहीं नहीं है. हमारी सरकार आई तो 200 यूनिट फ्री बिजली देने का काम करेंगे. 10 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाएंगे, स्वामीनाथन रिपोर्ट की जो सिफारिशें हैं, वो देश में लागू करेंगे. वहीं देश में 4 साल की अग्निवीर योजना को बंद करेंगे और ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा. बिहार में अच्छी कनेक्टिविटी हो, उसके लिए 5 नए एयरपोर्ट बनवाएंगे. जो पूर्णिया, भागलपुर, गोपालगंज, और रक्सौल में बनेंगे. मंडल कमीशन की सिफारिशें को लागू करेंगे. बिहार में औद्योगीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा, स्वास्थ्य का अधिकार पूरे देश में लागू करेंगे. ताकि सभी को फ्री हेल्थ सेवा मिल सके.