Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार के बचाव में उतरी RJD, BJP-JDU पर बोला हमला..

RJD comes in defense of Lalu family in land for job case, at

Patna - लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत कुल 7 लोगों को समन भेजा गया है. इसके बाद भाजपा और जदयू के नेता लालू परिवार एवं राजद पर हमलावर है. वहीं राजद नेता ने अब भाजपा एवं जदयू पर पलटवार किया है.


 राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि 'लैंड फॉर जॉब ' मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा लालू जी और तेजस्वी जी सहित अन्य लोगों को समन जारी किए जाने पर भाजपा एवं जदयू नेता हास्यास्पद बयानबाजी कर रहे हैं। यह तो सामान्य न्यायिक प्रक्रिया है कि जब किसी मामले में कोई पूरक चार्जशीट कोर्ट के समक्ष दाखिल किया जाता है तो कोर्ट आरोपियों के खिलाफ समन जारी करती है।

          राजद प्रवक्ता ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया का हम सम्मान करते हैं और हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। पर भाजपा और जदयू के लोग इस समन को लेकर जैसी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं इससे न केवल उनकी अज्ञानता दिखाई पड़ रहा है बल्कि यह भी प्रमाणित हो जा रहा है कि यह मामला लालू जी और तेजस्वी जी सहित उनके परिवार को परेशान करने की उनके द्वारा की जा रही साजिश का ही एक एपिसोड है। इस मामले में पहले ही लालू जी और तेजस्वी जी को नियमित जमानत मिल चुकी है। आगे भी न्यायालय का जो भी आदेश होगा उसका सम्मान किया जाएगा। और अन्ततः सत्य की जीत होगी।

            राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह तो सर्वविदित है कि लालू जी, तेजस्वी जी सहित अन्य विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए सीबीआई, ईडी और आईटी जैसी केन्द्रीय एजेंसियों का किस प्रकार राजनीतिक इस्तेमाल हो रहा है। भाजपा का तो चरित्र ही रहा है कि केन्द्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं को झूठे और काल्पनिक मामलों में आरोपित बनाकर उनके खिलाफ दुष्प्रचार करना। एक ही मामले में बार-बार पूरक चार्जशीट दाखिल करने या जिस मामले को अनेकों बार जांच करने के बाद साक्ष्य के अभाव में बंद कर दिया गया हो उसे पुनर्जीवित करने का मतलब और मकसद कोई छुपा हुआ तथ्य नहीं है ।जबकि भाजपा में ऐसे नेताओं की एक लम्बी सूची है जो  विभिन्न संज्ञेय अपराधों में अदालतों द्वारा दोषी करार दिए जा चुके हैं। भाजपा और जदयू में ऐसे इक्के-दुक्के हीं नेता बचेंगे जो किसी न किसी मामले में आरोपित नहीं हैं या जिनके खिलाफ अदालतों में मामले लम्बित नहीं हैं। 

          राजद प्रवक्ता ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता हकीकत को समझ रही है और गत लोकसभा चुनाव में चेतावनी भी दे चुकी है। साथ हीं आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में  इन्हें माकूल जवाब देने का भी काम करेगी।

           

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp