Join Us On WhatsApp
BISTRO57

NEET परीक्षा को लेकर RJD ने सीधे CM नीतीश पर बोला हमला, फोटो किया शेयर..

RJD directly attacked CM Nitish regarding NEET exam, shared

Desk- नीट परीक्षा लीक को लेकर सबसे ज्यादा बिहार की राजनीति हो रही है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच लगातार बार और पलटवार का दौर चल रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि संजीव मुखिया को सरकार क्यों बचा रही है अगर जांच एजेंसी सही से कार्रवाई नहीं करेगी तो वह उसे फोटो को रिलीज करेंगे जिनका संबंध संजीव मुखिया के परिवार से है.

 अब राजद के द्वारा सोशल मीडिया के जरिए कुछ फोटोग्राफ शेयर किए गए हैं और सीधा मुख्यमंत्री कार्यालय को निशाना बनाया गया है. आरोपी संजीव मुखिया की पत्नी ममता कुमारी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं मंत्री श्रवण कुमार के साथ फोटो शेयर किया गया है और सवाल उठाया गया है कि आखिर संजीव मुखिया को कौन बचा रहा है.

 राजद के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लिखा गया है कि -

𝐍𝐄𝐄𝐓 पेपर लीक के किंगपिन और मुख्य सरगना नालंदा निवासी संजीव मुखिया को कौन बचा रहा है? 

क्या यह सच नहीं है कि संजीव मुखिया की पत्नी 𝐍𝐃𝐀 से चुनाव लड़ चुकी है? जदयू की नेत्री रही है। 


क्या सीधे मुख्यमंत्री आवास तक इनकी पहुँच नहीं है? 

नालंदा के ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ताकतवर स्थानीय मंत्री का यह परिवार बेहद क़रीबी है।

क्या 𝐂𝐌𝐎 के शक्तिशाली अधिकारी से इनके गहरे ताल्लुकात है या नहीं?


क्या यह सत्य नहीं है कि सत्ता शीर्ष के सीधे हस्तक्षेप के कारण ही तीसरे चरण की 𝐁𝐏𝐒𝐂 शिक्षक भर्ती पेपर लीक के आरोपी होने के बावजूद यह परिवार खुला घुम रहा है।


अभी तक जितने भी पेपर लीक हुए है उनके सरगनाओं का संबंध जेडीयू और NDA नेताओं से ही क्यों है? क्या यह संयोग है या प्रयोग?

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp