Join Us On WhatsApp

सीट शेयरिंग में देरी के लिए RJD जिम्मेवार, पप्पू यादव ने कह दी ऐसी बात कि तेजस्वी यादव...

सीट शेयरिंग में देरी के लिए RJD जिम्मेवार, पप्पू यादव ने कह दी ऐसी बात कि तेजस्वी यादव...

RJD is responsible for the delay in seat sharing.
सीट शेयरिंग में देरी के लिए RJD जिम्मेवार, पप्पू यादव ने कह दी ऐसी बात कि तेजस्वी यादव...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग पर बात तय नहीं हुई है। महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता लगातार जल्द ही घोषणा करन की बात कर रहे हैं लेकिन इस बीच सीट शेयरिंग पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीट शेयरिंग में देरी के लिए राजद को जिम्मेदार बताया और उसे टेक्निकल पार्टी तक कह दिया। पप्पू यादव ने कहा जो राजद कभी मास पार्टी हुआ करती थी अब वह टेक्निकल पार्टी बन गई है और जब आप टेक्निकल चीजों में फंसेंगे तो फिर देर होगी होगी ही।

पप्पू यादव ने कहा कि मैने पहले भी कहा है कि गठबंधन के सहयोगी दलों को सम्मान देना चाहिए। किसी के हक को मारना नहीं चाहिए। कांग्रेस के हक या सम्मान को कोई भी राहुल गांधी के रहते छीन नहीं सकता है। इतना ही नहीं, लालू यादव ने यह भी कहा कि कांग्रेस के बिना महागठबंधन का कोई वजूद नहीं है। इस दौरान पप्पू यादव ने राजद को नसीहत देते हुए कहा कि अगर वह महागठबंधन का नेतृत्व करना चाहते हैं तो फिर उन्हें 100 से कम सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए और अन्य सीट कांग्रेस समेत लेफ्ट और VIP को दे देना चाहिए।

पप्पू यादव ने राजद पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस सीमांचल क्षेत्र में अधिक मजबूत है और अधिक सीटें भी कांग्रेस को मिलनी चाहिए। कई ऐसी सीट है जहां पहले से मजबूत उम्मीदवार हैं लेकिन बावजूद इसके राजद नए चेहरे ला कर कन्फ्यूजन पैदा कर रहे हैं। सीमांचल में राजद हस्तक्षेप कर रही है लेकिन वह बताए कि लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें जीती हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp