Join Us On WhatsApp

राजद का राजभवन मार्च बिगड़ती कानून व्यवस्था pr

Rjd ka rajbhvn march bigrti kanun byavstha pr




बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल का राज भवन मार्च पार्टी कार्यालय से निकाला गया जिसमे पार्टी के कई वृष्ठनेता और सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता पहुंचे इनकम टैक्स चौराहा पहुंचे पुलिस ने रोका  जमकर हो रहा है हंगामा  पुलिस बैरेकेडिंग तोड़ने की कोशिश लेकिन पुलिस ने किसी तरीके से उन्हें रोक लिया है उसके बाद भारी हंगामा के बाद पांच सदस्य दल है वह राजभवन में राजपाल से मिला और उन्हें बिहार की खराब स्थिति  स्थिति के बारे में अवगत कराया और सरकार को सचेत करने का निर्देश देने का आग्रह किया 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp