Join Us On WhatsApp
BISTRO57

राजद के नीतीश कुमार का विडियो जारी करने पर जेडीयू की प्रेसवार्ता

Rjd ke nitish kumar ka vidio  jari  krne pr jdu ki pressvart

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का प्रेस कांफ्रेंस 

राजद मुद्दे की नही ट्वीट और विडियो की बात करता हैराजद का विडियो भी बासी रहता हैराजद को क्या हो गया हैराजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का हम सब स्वागत करते हैजो राजद ने वीडियो जारी किया है उसका ऑडियो कहां हैनीतीश कुमार का और हमारा संस्कार है बड़ो को प्रणाम और छोटे को अभिवादन वीडियो में नीतीश कुमार प्रणाम कर रहे है और राबड़ी देवी प्रणाम का जवाब प्रणाम से दे रही हैराजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक कुर्सी पर बैठते थे और दूसरी कुर्सी पर पैर रखते थे और बड़े नेता खड़े रहते थे हम एक वीडियो दिखा रहे है जिसमे ये साबित हो रहा है जिसमे राजद के लोग कैसे बदलते है इसका स्वरूप हैवीडियो से स्पष्ट हुआ की तेजस्वी को  काम करने का मौका नीतीश कुमार ने दिया विधानसभा में तेजस्वी ने बातें कही की काम करने का मौका नीतीश कुमार ने दिया नियुक्ती पत्र वितरण के दौरान तेजस्वी ने कहा था नीतीश कुमार ने कहा ये कहने वाले नही काम करने वाले नेता है राजद के लोग मुद्दो की राजनीति नही ट्वीट और विडियो की राजनीति करते है

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन

लालू तेजस्वी और राबड़ी देवी को ये याद करना चाहिए2010 में राजद पार्टी रसातल में जा रही थी नीतीश कुमार ने उन्हे संजीवनी दी महादलित जातियों का विकास कैसे हो ये हमने किया हैबिहार और देश में एनडीए की सरकार ने देश को बेहतर विकसित करने का काम किया है ट्विटर के जरिए अनावश्यक आरोप लगाते है तेजस्वी यादव एक अपराध में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के कई दिनों के बाद तेजस्वी का ट्वीट आता है तेजस्वी हवा हवाई नेता है जमीनी जानकारी का घोर अभाव है अगर ऐसा हाल रहा तो नीतीश कुमार सत्ता से कभी नही जाएंगे और राजद का हाल 2010 जैसा हो जायेगा

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp