Join Us On WhatsApp

राजद के साथ जल्द आयेगे नीतीश कुमार , भाई बीरेंद्र

Rjd ke sath jld aayege nitish kumar , Bhai birendra



 भाई वीरेंद्र ने बड़ा दावा कर दिया है उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मजबूरी थी चले गए हैं जल्लाद के साथ नहीं रहना चाहते जिन लोगों ने देश के साथ गद्दारी किया हो वह फिर चले आएंगे 

 राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि नीतीश कुमार ने भला यह कह दिया कि इधर-उधर नहीं जाएंगे लेकिन इंतजार कीजिए नीतीश कुमार फिर लौट के आएंगे.

 पटना सिटी में भारतीय जनता पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या और बिहार में बढ़ते अपराध पर कहा कि कोई सुरक्षित नहीं है बिहार में. जब आप क्रिमिनल प्रवृत्ति के लोगों को मंत्री बनेंगे तो वह क्रिमिनल का संरक्षण करेगा ही और हालात ऐसे ही होंगा 

 केंद्रीय मंत्री जीता राम मांझी के उसे बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी डीएम एसपी कलेक्टर सब शराब पीता है उसका कार्रवाई नहीं होती इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि उनका कुछ मामले में बयान हमें सही लगता है बिल्कुल सभी लोग मिले हुए हैं और मिली व्यवस्था पूरा धंधा चल रहा है थानेदार अरबपति बन चुके हैं. और कैसे शराब आ रही है जब चेक होती है बॉर्डर पर उसके बावजूद भी सरकार को इसको देखना चाहिए

 तेजस्वी यादव के राजाभिषेक पर उन्होंने कहा घबराए नहीं वह बिहार के मुख्यमंत्री भी बनेंगे और राज्याभिषेक भी होगा क्योंकि बिहार की बातें जैसी यादव का मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं वह यात्रा में जा रहे हैं अपने कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और संगठन के मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से को टिप्स भी देंगे और उनसे भी टिप्स लेंगे 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp