Join Us On WhatsApp
BISTRO57

राजद की सरकार बनेगी तो 200 यूनिट बिजली फ्री पर जेडीयू का हमला

Rjd ki srkar bnegi to 200yunit bijli free pr jdu ka hmla




 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा 200 बिजली सरकार आने पर फ्री देने पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जी आप वह वादा कर रहे हैं जिससे संभव ही नहीं है उन्होंने कहा कि मैं चुनौती देता हूं कि आपको जो सरकार का सब्सिडी मिलता है उसको आप सरकार के खजाने में जमा कीजिए और आप भी अपने घर की बिजली कटवाईये और अपने समर्थकों का भी बिजली कटवाईये और कहिए कि जब मैं सरकार में आऊंगा तब 200 बिजली फ्री दूंगा तब आप बिजली जलाइएगा तेजस्वी यादव जी आपने स्वीकार कर लिया कि बिहार में लालटेन राज नहीं है बिहार में अब बिजली का राज है 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp