Join Us On WhatsApp

राजद का मतगणना को लेकर बडी मांग

Rjd ko matgannna ko lekr bdi mag

एग्जिट पोल खर्च का तमाशा है इससे अधिक कुछ नहीं


हम कल दिल्ली और आज चुनाव आयोग के पास गए है 


2020 वाला पोस्टल बैलेट का तमाशा इस बार अगर हम लोगों ने देखा तो इस बार 2020 की तस्वीर नहीं होगा बल्कि इस बार कड़ा प्रतिकार होगा


हर चरण की मतगणना के बाद सारे प्रत्याशी को संतुष्ट नहीं कर पाये तब तक दूसरे चरण की गिनती शुरू ना हो


17 C फॉर्म कई प्रत्याशियों को नहीं दी गई है


मतगणना शुरू होने से पहले स्ट्रॉंग रूम से काउंटिंग टेबल तक की या तो वीडियो रिकॉर्डिंगों करने की इजाज़त दी जाये या एक एक evm की गिनती की पूरी जानकारी दी जाये



इस बार अगर किसी भी तरह की धोखाधरी की कोशिश अगर चुनाव आयोग करती है किसी भी बड़े के फोन पर तो जनता के पास सबसे बड़ा फ़ोन होगा


ये सारी चीज़ लिखित में हम लोगों ने चुनाव आयोग को दिया है मौखिक भी जानकारी दे रहे है


तेजस्वी का प्रचार सभी ने देखा है दूसरी तरफ उन लोगों का प्रचार का तरीक़ा भी लोगों ने देखा है बिहार की जेपी कर्पूरी की जनता ने सब देख है कम से कम पच्चीस सीट हम लोग जीतने जा रहे है


पिछले टन दिन तक PMO को जितना खुश होना था हो लिया कब सही तस्वीर सबके सामने आ जाएगा


पिछले टन दिन तक PMO को जितना खुश होना था हो लिया कब सही तस्वीर सबके सामने आ जाएगा



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp