Join Us On WhatsApp

स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाने के खिलाफ राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

RJD leaders and workers staged a sit-in protest against the

Patna - स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाने के खिलाफ राजद आज पूरे बिहार के प्रखंडों पर धरना दे रही है. इसमें पार्टी के बड़े नेता भी अलग-अलग प्रखंड मुख्यालय पर शामिल हो रहे हैं.
स्मार्ट मीटर हटाए जाने की मांग को लेकर राज्य स्तरीय प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित धरना कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी , राष्ट्रीय महासचिव बिनु यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित वरिष्ठ नेता फुलवारी शरीफ प्रखंड मुख्यालय पर धरना कार्यक्रम में शामिल हुए।
वक्ताओं ने कहा बिहार की सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर कहीं ना कहीं गरीबों और आम लोगों को लूट रही है और जबरिया  स्मार्ट मीटर  लगाकर कंपनियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है, जबकि सरकार का काम होता है आम जनों के हितों की रक्षा करना और आम जनों को सुविधा प्रदान करना। 

धरना की अध्यक्षता  सरवन कुमार यादव ने की। इस अवसर पर विधायक गोपाल रविदास,पूर्व विधायक उदय मांझी , अरुण कुमार ‌सिंह, देवकिशुन ठाकुर कौसर खान, अशोक यादव,मो गोल्डन, मोहम्मद आसिफ, लड्डू, दीपक मांझी, हरि नारायण यादव, सुरेंद्र यादव समेत कई अन्य नेता शामिल हुए.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp