Daesh NewsDarshAd

अगस्त क्रांति के 7 अमर वीर शहीदों को राजद नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

News Image

Patna- अगस्त क्रांति के साथ शहीदों को आज याद किया जा रहा है. पटना के शहीद स्मारक परिसर सचिवालय के समीप सात वीर सेनानियों की कुर्बानियों को याद एवं नमन करते हुए उनके प्रति राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

     प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि स्वतंत्रता के प्रतीक राष्ट्रध्वज तिरंगे को फहराने वाले आज़ादी के लिए  दीवाने सात युवा जिन्होंने  आजादी के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर दी थी।      

      ज्ञात हो कि सन 1942 में आज के ही दिन पटना के पुराने सचिवालय पर तिरंगा फहराने के क्रम में अंग्रेजों की गोलियों का शिकार हुए सातों वीर युवाओं;  क्रमश: उमाकांत प्रसाद सिन्हा, रामानंद सिंह, सतीश प्रसाद झा, जगपती कुमार, देवीपद चौधरी, राजेन्द्र सिंह एवं राम गोविंद सिंह जी को कोटि कोटि नमन करते हुए  राष्ट्रीय जनता दल की ओर से उन सभी की कुर्बानियों को याद कर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया।

   माल्यार्पण करने वाले नेताओं में राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, बीनु यादव, पूर्व विधायक रविंद्र सिंह,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, मधु मंजरी,अरुण यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा,प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल, प्रमोद कुमार राम,प्रदीप मेहता, नंदू यादव ,संटू कुमार यादव ,मोहित यादव ,महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी, जेम्स यादव, पीके चौधरी,प्रवीण कुमार मिश्रा, उपेंद्र प्रसाद पाल, उपेंद्र सिंह, उपेंद्र चंद्रवंशी, विनोद यादव,शिवेंद्र तांती, बेलाल खान, विमल राय, रोहित यादव, संजय कुमार वर्मा, कुंदन कुमार राम, रतन कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, ममता अमबस्ठा, विजयलक्ष्मी, मीना राय, चंदेश्वर प्रसाद सिंह ,संगीता यादव, रंजीत ठाकुर ,प्रदीप कुमार, रफ़ी उजमा भोलू, जितेश्वर ठाकुर ,शकुंतला देवी ,रीना चौधरी ,नीलम देवी सहित अन्य गणमान्य नेतागण सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकताओं ने माल्यार्पण कर शहीदों को याद और नमन किया।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image