Patna - दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव की मुश्किलें बढ़ गई है. एम्स के सुरक्षा अधिकारी प्रेमनाथ पर हमला मामले में कोर्ट ने वारंट जारी किया है और जल्द ही गिरफ्तारी नहीं होने पर उनके घरों पर कुर्की की जाएगी.
बताते चलें कि एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर हमले के दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों की माने तो दोनों आरोपियों ने विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के इशारे पर हमला करने की बात स्वीकार की है. इसके बाद पुलिस ने पिंकू यादव के खिलाफ कोर्ट से वारंट लिया है. वारंट पर तामिला नहीं होने की स्थिति में कोर्ट से कुर्की जब्ती का आदेश लेकर कार्रवाई की जाएगी.
वही रीतलाल यादव ने शुरू में इस मामले पर कहा था कि दोषी पाए जाने के बाद वे खुद अपने भाई को पुलिस के हवाले कर देंगे लेकिन अब वारंट निकालने के बाद विधायक रीतलाल यादव भी इस मामले पर कुछ बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.
बताते चलें कि एम्स के सुरक्षा अधिकारी प्रेमनाथ ने कहा था कि अस्पताल में सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाई जा रही है और इसमें बहाली को लेकर पिंकू यादव के नाम से उन्हें फोन आई थी और पैरवी की गई थी.बाद में उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ. उनके गाड़ी की शादी से टूट गए थे. इस हमले की जांच पुलिस कर रही है.